Loksabha Election:सातवें चरण में 57 सीट पर औसतन 16 उम्मीदवार लड़ रहें है चुनाव

लोकसभा के सातवें चरण की 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें सबसे अधिक बिहार के जहानाबाद संसदीय सीट के लिए 73 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 

By Anjani Kumar Singh | May 22, 2024 6:40 PM

Loksabha Election:लोकसभा के पांच चरण का चुनाव हो चुका है और छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है. जबकि आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होना है. सातवें चरण में 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. इस चरण के चुनाव में  904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण के लिए कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें से जांच के बाद 954 नामांकन वैध पाए गए और 50 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया. 

बिहार के जहानाबाद में सबसे अधिक हुआ नामांकन पत्र दाखिल

सातवें चरण के चुनाव में पंजाब की कुल 13 संसदीय क्षेत्रों से सबसे अधिक 598 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय क्षेत्रों से 495 नामांकन पत्र दाखिल हुआ. वहीं बिहार के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि पंजाब के लुधियाना संसदीय क्षेत्र से 70 नामांकन पत्र प्राप्त दाखिल हुए. सातवें चरण में एक संसदीय क्षेत्र से औसतन 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में बिहार की 8 संसदीय सीटों के लिए 372 नामांकन पत्र दाखिल हुए और जांच के बाद 138 नामांकन पत्र वैध पाए गए. वहीं झारखंड में 3 संसदीय सीटों के लिए 153 नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें जांच के बाद 55 नामांकन पत्र वैध पाए गए. 

चार जून को होगी मतगणना

लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है और एक जून को सातवें चरण के चुनाव के बाद मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इसके बाद चार जून को मतगणना होगी. चार जून को ही पता चलेगा कि देश में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनेगी या इंडिया गठबंधन सत्ता पर काबिज होने में सफल होगा. वैसे इस बार आम तौर पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहा है. 

Next Article

Exit mobile version