चीन का नया पैंतरा: पीएलए ने लगाया आरोप, भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर को किया पार

LAC Row: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प पर चीनी सेना का बयान सामने आया है. चीनी सेना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से विवादित बॉर्डर को क्रॉस किया था.

By Samir Kumar | December 13, 2022 5:18 PM

LAC Row: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति सामान्य और स्थिर है. इसके साथ ही तवांग सेक्टर में हुई झड़प पर चीनी सेना का बयान सामने आया है. चीनी सेना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से विवादित बॉर्डर को क्रॉस किया था.

चीन ने संघर्ष का विवरण देने से किया इनकार

बताते चलें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यांग्त्सी क्षेत्र के पास हुई झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिक घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने सोमवार को इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया था. वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा संबंधी मुद्दों पर सुचारू सपंर्क बनाए रखा है. हालांकि, वांग ने यांग्त्सी क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को हुए संघर्ष का विवरण देने से इनकार किया.

राजनाथ सिंह ने संसद में तवांग सेक्टर में हुई घटना पर दिया बयान

इससे पहले, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नयी दिल्ली में संसद में तवांग सेक्टर में हुई घटना पर बयान दिया. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में अपने बयान में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उसे अपनी चौकियों पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए.

सब ठीक है और नियंत्रण में है: लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के कुछ दिनों बाद सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा ने मंगलवार को कहा कि सब कुछ ठीक है और नियंत्रण में है. झड़प के बाद की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा ने पीटीआई-भाषा से कहा, सब ठीक है और नियंत्रण में है. हम सब सुरक्षित हैं.

Also Read: Winter Session: PM MODI साबित हो रहे हैं नाकाम, तवांग मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Next Article

Exit mobile version