Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब पर खिंची तलवारें, रेणुकाचार्य बोले- वे कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे

Karnataka Hijab Row: मदरसा क्या प्रचारित करता है? वे मासूम बच्चों को भड़काते हैं. आने वाले दिनों में ये लोग देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो जायेंगे. वे कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 6:52 PM

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद पर एक बार फिर तलवारें खिंच गयीं हैं. इस बार आमने-सामने हैं कांग्रेस और भाजपा के विधायक. कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने मुस्लिम छात्राओं को यूनिफॉर्म के रंग का दुपट्टा इस्तेमाल करने की अनुमति देने की मुख्यमंत्री से मांग की है, वहीं, भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है.

पैगंबर या हिजाब पर कैसे कुछ कह सकता हूं- सिद्दारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के सीनियर लीडर सिद्दारमैया ने शनिवार को कहा कि वह पैगंबर की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने कभी भी पैगंबर के बारे में कोई बात नहीं की. न ही कभी उनके प्रति अनादर का भाव रखा. सिद्दारमैया ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने हिजाब का एक बार भी जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह हिजाब या पैगंबर के बारे में कोई बात कैसे कह सकते हैं?

यूनिफॉर्म के रंग का दुपट्टा इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाये

श्री सिद्दारमैया ने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का दुपट्टा इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाये. उन्होंने कहा कि जब मैं विधानसभा में बोल रहा था, तब मैंने मंत्रियों अश्वथनारायण और बीसी नागेश को यही सलाह दी कि कोर्ट ने क्लास रूम में हिजाब पहनने पर रोक लगायी है. इसलिए छात्राओं का स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य है.

Also Read: कर्नाटक हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले जजों को धमकी मिलने के बाद सरकार देगी वाई श्रेणी की सुरक्षा
मैंने अपना कर्तव्य निभाया, अब सरकार तय करे

कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सिद्दारमैया ने कहा कि इसके बाद मैंने आग्रह किया कि स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म के रंग का ही दुपट्टा पहनने की छूट दे दी जाये. उन्होंने इसके बाद जोड़ा कि यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. स्टूडेंट्स के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने के लिए मैंने सलाह देकर अपनी ड्यूटी पूरी की है. अब सरकार को तय करना है कि वह क्या करती है.


मदरसों पर रोक लगाने की मांग

दूसरी तरफ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और भाजपा के विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने कहा है कि कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों ने कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. क्या सरकार इसे बर्दाश्त कर सकती है? उन्होंने पूछा कि क्या यह पाकिस्तान, बांग्लादेश या कोई इस्लामिक देश है? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस के नेताओं ने सदन में इसका समर्थन किया है.


मदरसों में वही पढ़ाया जाये, जो स्कूलों में पढ़ाते हैं- रेणुकाचार्य

एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील करता हूं कि राज्य में मदरसों पर प्रतिबंध लगा दिया जाये. क्या दूसरे स्कूलों में हिंदू और क्रिश्चियन स्टूडेंट्स एक साथ नहीं पढ़ाई करते? मदरसों में राष्ट्रविरोधी पाठ पढ़ाया जाता है. उन्हें बंद कर देना चाहिए या उन्हें इस बात के लिए तैयार करना चाहिए कि वे वही पाठ पढ़ायें, जो अन्य स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं. उन्हें स्कूल के सिलेबस को ही अपनाना होगा.

Also Read: हिजाब विवाद: कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, उडुपी में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
वे कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे

श्री रेणुकाचार्य ने कांग्रेस से सवाल भी पूछा. कहा- कांग्रेस, जिसने हिजाब का मुद्दा उठाया, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिजाब का मुद्दा किसने उठाया. आपने या हमने? उन्होंने पूछा कि क्या वोट बैंक आपके लिए ज्यादा जरूरी है? रेणुकाचार्य ने कहा- मैं कांग्रेस से पूछता हूं, देश में मदरसों की जरूरत क्यों है? मदरसा क्या प्रचारित करता है? वे मासूम बच्चों को भड़काते हैं. आने वाले दिनों में ये लोग देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो जायेंगे. वे कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version