कर्नाटक चुनाव: मतदान से पहले पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वोट करें.

By Amitabh Kumar | May 9, 2023 11:23 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कहा कि कर्नाटक के प्रत्येक नागरिक का सपना मेरा सपना है. उन्होंने कहा कि मेरी अपील कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए है, यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के मिशन में मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने कहा कि हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है. आपका संकल्प ही मेरा संकल्प है. हम चाहते हैं कि कर्नाटक निवेश, उद्योग, शिक्षा और रोजगार में नंबर वन बने.

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वोट करें.