Kal ka Mausam: न्यूनतम तापमान अब और गिरेगा, कांपने के लिए रहें तैयार, आया अलर्ट
Kal ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से और बांग्लादेश के तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र नजर आ रहा है. इसका असर तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में दिखेगा. इन इलाकों में 7 से 8 नवंबर के बीच बारिश होने की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Kal ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 7 से 8 नवंबर के बीच तमिलनाडु के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. कुछ जगहों पर बारिश लगातार देखने को मिल सकती है. 7 नवंबर को रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा रहा है. अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन 7 नवंबर को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश में ठंड महसूस होने लगी
उत्तर प्रदेश में दिन में हल्की धूप तो निकल रही है, लेकिन रात के समय ठंड बढ़ने लगी है. विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 10 नवंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश या तेज हवाओं की संभावना नहीं है.
न्यूनतम तापमान गिरेगा उत्तर-पश्चिम भारत में
आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं मध्य भारत में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आने की संभावना है. इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा और तापमान में खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
बर्फबारी हो सकती है उत्तराखंड में
उत्तराखंड में तापमान लगातार गिर रहा है और 8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में कोहरा बढ़ने से ठंड का असर और बढ़ सकता है. विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के अलावा बर्फबारी हो सकती है.
