Kal Ka Mausam : 11 अगस्त को होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए जारी किया गया अलर्ट

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र में 14-15 अगस्त और कोंकण-गोवा में 13-15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. अगले 5-6 दिनों में क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. देश के अन्य राज्यों में भी अलग-अलग मौसम रहेगा. जानें 11 अगस्त का मौसम कैसा रहेगा.

By Amitabh Kumar | August 10, 2025 11:36 AM

Kal Ka Mausam  : मौसम विभाग के अनुसार,  अगले 7 दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मध्य भारत और राजस्थान में अगले 3-4 दिनों तक बारिश कम होने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में 11 और 15 अगस्त, उत्तराखंड में 11 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में 14 और 15 अगस्त, पश्चिमी यूपी में 12 और 15 अगस्त, और पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर में 13-15 अगस्त, हिमाचल में 11-14 अगस्त, उत्तराखंड में 14 अगस्त, पश्चिमी यूपी में 13-14 अगस्त, और पूर्वी यूपी में 12-13 अगस्त को बहुत भारी बारिश संभव है.

पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है भारी बारिश

अरुणाचल प्रदेश में 13 अगस्त, असम और मेघालय में 11 से 15 अगस्त तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालय और मैदानों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

कर्नाटक के अलावा इन राज्यों में बारिश के आसार

कर्नाटक में 14-15 अगस्त, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 12, 13 और 15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा में 15 अगस्त और तेलंगाना में 11 से 12 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा. तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 14 अगस्त, जबकि तेलंगाना में 13-15 अगस्त को बहुत भारी बारिश संभव है. अगले 2 दिनों में दक्षिण भारत के कई इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam: 10 से 15 अगस्त तक होगी भयंकर बारिश, अगले 7 दिनों के लिए IMD अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10 और 14 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश में 11-13 अगस्त, विदर्भ में 12-13 अगस्त और छत्तीसगढ़ में 11-12 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 10 और 13-15 अगस्त, गंगा तटीय पश्चिम बंगाल में 13-14 अगस्त, बिहार में 10-13 अगस्त, झारखंड में 13 अगस्त और ओडिशा में 14-15 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं.