Joshimath: जोशीमठ में आपदा का कारक कौन? NTPC परियोजना की भूमिका की होगी जांच, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव संधू ने कहा कि "आठ संस्थान जोशीमठ में भूमि धंसने के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं और उनकी जांच में एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ परियोजना की भूमिका शामिल है." संधू ने कहा, "हम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे. अगले आदेश तक NTPC टनल में काम बंद हैं."

By Aditya kumar | January 14, 2023 12:29 PM

Joshimath: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने शुक्रवार को कहा कि “आठ संस्थान जोशीमठ में भूमि धंसने के कारणों का अध्ययन कर रहे हैं और उनकी जांच में एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ परियोजना की भूमिका शामिल है.” संधू ने कहा, “हम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे. अगले आदेश तक एनटीपीसी टनल में सभी काम बंद हैं.” कैबिनेट ने प्रभावित परिवारों के लिए “दैनिक भोजन भत्ता और नवंबर 2022 से शुरू होने वाले बिजली और पानी के बिलों पर छह महीने की छूट” सहित कई उपायों की घोषणा की.

पिछले 24 घंटों में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो बार कहा है कि जोशीमठ भूमि का धंसना एक प्राकृतिक आपदा है और किसी के कारण नहीं है. यह बात उन्होंने गुरुवार को जोशीमठ में कही और शुक्रवार को देहरादून में कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले इसे दोहराया. अब मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा है कि अब तक हमारे पास जो रिपोर्ट है उसमें उल्लेख किया गया है कि जोशीमठ एक भूस्खलन द्रव्यमान के अवशेषों पर स्थित है और शहर के आधार के नीचे एक कठोर चट्टान की सतह गायब है. इसलिए, शहर की नींव कमजोर है और मिट्टी पर जो ये घर बने हैं वह बेहद ढीले हैं.

संधू ने आगे कहा कि इसलिए हम इसे मानव निर्मित नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा के रूप में संबोधित करते रहे हैं. कठोर चट्टानों पर आधारित शहर ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करते हैं. संधू ने बताया कि 1976 की मिश्रा समिति की रिपोर्ट में भी जोशीमठ का मुद्दा उठाया गया था. उन्होंने आगे कहा, “पानी प्रकृति से संबंधित है. हमारे संस्थान यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पानी कहां से आ रहा है.” इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय पर्यावरणविदों ने बताया कि सरकार के रुख का मतलब यह होगा कि इस क्षेत्र में लगातार निर्माण से दोष को दूर किया जा सकता है जो वास्तव में स्थिति को बढ़ा सकता है.

Next Article

Exit mobile version