Jammu & Kashmir Targeted Killing: KFF ने ली कश्मीरी पंडित भाईयों पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी, एक की मौत

लश्कर-ए-तैयबा की शाखा कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स आतंकी संगठन ने कश्मीरी पंडित पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी किया. संगठन की ओर से कहा गया कि कश्मीरी पंडित भाईयों ने लोगों को तिरंगा रैली में शामिल होने के बाद प्रोत्साहित कर रहे थे, जिस कारण उनपर हमला किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 8:10 PM

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई. जबकि उनका भाई घायल हो गया. कश्मीर पंडित भाईयों पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी एक संगठन ने ले ली है.

KFF ने ली कश्मीरी पंडित भाईयों पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा की शाखा कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स आतंकी संगठन ने कश्मीरी पंडित पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी किया. संगठन की ओर से कहा गया कि कश्मीरी पंडित भाईयों ने लोगों को तिरंगा रैली में शामिल होने के बाद प्रोत्साहित कर रहे थे, जिस कारण उनपर हमला किया गया.

Also Read: कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या एक सोची समझी साजिश, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की सुरक्षा की अपील

आतंकी हमले में कश्मीर पंडित की मौत, एक की हालत खराब

आतंकी हमले में कश्मीर पंडित भाईयों में से सुनील कुमार भट की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे भाई पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया. इस गालीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी की गई है.

एक सप्ताह में आतंकवादियों ने कई हमले किये

कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं. नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी. बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे.

कश्मीर पंडित की हत्या पर किसने क्या कहा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोपियां जिले में हुई इस हत्या की निंदा की है. सिन्हा ने ट्वीट किया, शोपियां में आम नागरिकों पर हुए घृणित आतंकी हमले से हुए दुख को शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सुनील कुमार के परिवार के साथ हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा, आज दक्षिण कश्मीर से बेहद दुखद समाचार. एक दुर्घटना और एक आतंकवादी हमला…मैं शोपियां में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, शोपियां में निर्दोष अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. आतंक का कोई धर्म नहीं होता है. हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version