जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में पुलिस टीम पर आतंकवादियों का हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 6:00 PM

Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, इस आतंकी हमले में घायल हुए मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. फिलहाल इस बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है.

पुलिसकर्मियों पर हुए इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि मैं उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर इलाके में पुलिस पर आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद की जान चली गई. ईश्वर उन्हें जन्नत प्रदान करें और उनके परिवारों को शक्ति मिले.

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते दिनों सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों पक्षों की ओर से दिनभर चली गोलीबारी में तीन आतंकियों आमिर हुसैन, रईस अहमद और हसीब युसूफ को मार गिराया गया.

Also Read: मानहानि मुकदमा: समीर वानखेड़े के परिवार पर टिप्पणी मामले में नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मांगी माफी

Next Article

Exit mobile version