जम्मू कश्मीर पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, 1 जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया

By Agency | July 10, 2020 12:54 PM

पाकिस्तानी सेना (pakistani army) ने जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir ) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे.

उन्होंने बताया कि हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया.

आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार अभी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, बुधवार को ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें दो आम नागरिक घायल हो गए थे. सेना के अधिकारियों के मुताबिक 8 जुलाई को दोपहर बाद मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी की.

गौरतलब है कि पिछले महीने 22 जून को ही रजौरी जिले में ही पाकिस्तान ने संघर्ष निराम का उल्लंघन किया था. ये घटना रजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुई थी. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. दरअसल जब से गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद हुआ है उसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती इलाके में गोलीबारी कर रहा है.

हांलाकि सेना भी पाकिस्तान के इस करतूत पर मुंह तोड़ जवाब दे रहा है. अगर हम कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पाक लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. और उनका ये संघर्ष विराम का उल्लंघन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. एबीपी न्यूज के अनुसार जून महीने में पाक ने 411 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जबकि मई के महीने में संघर्ष विराम के 382 मामले सामने आए थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version