Islamic State-Khorasan Province Case: एनआईए ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में 5 जगहों पर छापे मारे

मध्यप्रदेश के सिवनी में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें छोड़ दिया. एनआईए ने उनसे कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2023 9:01 PM

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापे मारे. केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सिवनी में चार और पुणे में एक स्थान पर छापेमारी की.

मध्यप्रदेश के सिवनी में दो लोगों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में

मध्यप्रदेश के सिवनी में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें छोड़ दिया. एनआईए ने उनसे कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. एनआईए की टीम को इन लोगों के पास से कई मोबाइल सिम कार्ड, हार्ड डिस्क एवं मेमोरी कार्ड मिले हैं. लगभग 26 आर्टिकल्स इनसे जब्त किए हैं.

एमपी के गृह मंत्री को एनआईए का नोटिस

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में रविवार को संवाददाताओं से कहा कि एनआईए ने उन्हें नोटिस जारी किया है और जांच के तहत उन्हें बेंगलुरु तलब किया है.

Also Read: मध्यप्रदेश: ”राहुल गांधी को देश से निकाल कर फेंक दें”, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादास्पद बयान

दो संदिग्धों को अपने साथ ले गई जबलपुर ले गयी एनआईए की टीम

इससे पहले सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया था कि शनिवार को तीन लोगों के परिसरों में छापेमारी की गई, जिसके बाद दो लोगों को पूछताछ के लिए जबलपुर ले जाया गया. उन्होंने कहा था, प्रारंभिक पूछताछ के बाद एनआइए की टीम दो संदिग्धों अब्दुल अजीज सल्फी (40) एवं शोएब खान (27) को अपने साथ जबलपुर ले गई है. एक अन्य अकरम खान (28) को पूछताछ के बाद एनआइए ने छोड़ दिया है. गृह मंत्री मिश्रा ने बताया, एनआईए अब्दुल अजीज सल्फी एवं शोएब खान को जबलपुर ले गयी थी और उसने दोनों को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version