IRCTC News : तत्काल कोटे से कंफर्म टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स…

IRCTC News : इंडियन रेलवे (Indian Railways)की साइट पर जाकर तत्काल टिकट (Tatkal tickets ) बनाना बहुत परेशानी वाला काम है. तत्काल टिकट की बुकिंग सीमित समय के लिए होती है और ज्यादातर मामलों में होता ये है कि यात्री जबतक अपनी डिटेल भरते हैं तबतक टिकट की बुकिंग ही बंद हो जाती है यानी सीट फुल हो जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 10:05 AM

IRCTC News : इंडियन रेलवे (Indian Railways)की साइट पर जाकर तत्काल टिकट बनाना बहुत परेशानी वाला काम है. तत्काल टिकट की बुकिंग सीमित समय के लिए होती है और ज्यादातर मामलों में होता ये है कि यात्री जबतक अपनी डिटेल भरते हैं तबतक टिकट की बुकिंग ही बंद हो जाती है यानी सीट फुल हो जाता है. ऐसे में तत्काल टिकट की बुकिंग बहुत ‘टफ’ हो जाती है. लेकिन कुछ टिप्स हैं जिनके जरिये आप तत्काल टिकट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में –

-पहले से लॉग इन करके रखें-अगर आप तत्काल टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो ध्यान दें आपको लॉग इन करने में समय बर्बाद नहीं करना है इसलिए सबसे पहले तो तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले ही लॉग इन करके तैयार रहें.

– IRCTC की साइट पर एक मास्टर लिस्ट होता है, जिसमें आप अपनी सारी जानकारी पहले से भर सकते हैं. इसका फायदा यह होता है कि आपको टिकट बुक करते समय ये डिटेल भरना नहीं पड़ेगा. इससे आपका समय बचेगा.

-तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए इंटरनेट ही जरिया होता है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें की आपकी इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी हो, क्योंकि अगर इंटरनेट हाईस्पीड होगा तो टिकट बुक करना आसान होगा.

– जिस ट्रेन में आपको बुकिंग करनी हो उसकी तमाम जानकारी रखें मसलन ट्रेन नंबर स्टेशन का कोड आदि, बस ये कुछ टिप्स हैं जिनके जरिये आप आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं और यकीन मानिए आप सफल होंगे.

-CAPTCHA भरते समय पूरी सावधानी बरतें और अपना पेमेंट मैथड भी सलेक्ट कर लें ताकि कोई गलती ना हो.

Also Read: Gold Rate Today : शादी के सीजन में सोना तेज, इतना रहा प्रति दस ग्राम का भाव

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version