Watch Video: आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की जांच कर रहे ASI ने भी खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लगाया गंभीर आरोप
IPS Puran Kumar Suicide Case: आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले की जांच कर रहे एएसआई ने भी खुदकुशी कर ली है. साइबर सेल के एएसआई ने सुसाइड से पहले बयान भी दिया और एक नोट भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाया.
IPS Puran Kumar Suicide Case: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामले की जांच कर रहे एएसआई संदीप ने खुद को गोल मारकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. रोहतक के लाढोत गांव में एक खेत के पास बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कर्मी का शव मिला है.
फोरेंसिक टीम करेगी एएसआई संदीप सुसाइड मामले की जांच
एसपी रोहतक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने एएसआई संदीप सुसाइड मामले में बताया- “यह हमारे पुलिस विभाग का एक मेहनती एएसआई, संदीप था. वह बहुत ईमानदार और मेहनती था. उसका शव मिल गया है. फोरेंसिक टीम को यहां बुलाकर जांच की जा रही है. वह साइबर सेल में तैनात था.”
आईपीएस अधिकारी ने 7 अक्टूबर को गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने आठ पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया सहित 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान तथा अत्याचार का आरोप लगाया गया है.
आईपीएस आत्महत्या मामले में डीजीपी कपूर को छुट्टी पर भेजा गया
हरियाणा सरकार ने अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर विपक्ष के हमले के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया. सरकार ने इससे पहले रोहतक के पूर्व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया था. डीजीपी रैंक के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओ पी सिंह को शत्रुजीत कपूर की अवकाश अवधि के दौरान डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सिंह वर्तमान में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के महानिदेशक; हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक; तथा फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक के पद पर तैनात हैं.
आईपीएस की पत्नी ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और बिजारणिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की
आईपीएस कुमार की पत्नी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अमनीत पी कुमार ने अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और बिजारणिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सोमवार को कई विपक्षी नेता कुमार के सेक्टर-24 स्थित आवास पहुंचे जिनमें तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला और पंजाब के वित्त मंत्री एवं आप नेता हरपाल सिंह चीमा शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
