Indigo Flights Cancelled: इंडिगो की 300 से अधिक उड़ानें रद्द, संकट गहराया
Indigo Flights Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन समस्या लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. 300 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया. जबकि कई उड़ानें देर से रवाना हुईं. इस वजह से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
Indigo Flights Cancelled: दिल्ली में इंडिगो की 150, मुंबई में 85, हैदराबाद में 70 और बेंगलुरु में 50 उड़ानें रद्द की गईं. अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द होने और देरी से संचालित होने की खबर है. परिचालन संकट के बीच इंडिगो ने विमानन नियामक डीजीसीए को सूचित किया कि वह 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या कम करेगी और 10 फरवरी, 2026 तक पूरी तरह से स्थिर संचालन बहाल हो जाएगा.
डीजीसीए ने विमानन कंपनी के साथ की समीक्षा बैठक
इंडिगो की उड़ानों में पिछले कुछ दिनों में आए व्यवधान के बाद नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनी के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की. डीजीसीए ने बताया कि उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) मानदंडों के दूसरे चरण के कार्यान्वयन में गलत निर्णय और योजनागत अंतराल के कारण उड़ानों में व्यवधान हुआ क्योंकि चालक दल की जरूरतें अपेक्षा से अधिक हो गईं.
डीजीसीए ने इंडिगो से एक विस्तृत खाका पेश करने को कहा
डीजीसीए ने इंडिगो से एक विस्तृत खाका पेश करने को कहा है जिसमें विमान में चालक दल की भर्ती के लिए अनुमानित योजना के साथ चालक दल के प्रशिक्षण, रोस्टर पुनर्गठन, सुरक्षा-जोखिम आकलन और शमन उपायों की योजना शामिल हो. इंडिगो को उड़ान परिचालन को सामान्य करने के लिए एफडीटीएल में आवश्यक छूट संबंधी जानकारी डीजीसीए के समक्ष समीक्षा के लिए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
कुछ दिनों में और उड़ानें रद्द होने की आशंका, 10 फरवरी तक सामान्य स्थिति होगी बहाल
इंडिगो ने नियामक को सूचित किया कि सुधारात्मक कार्रवाई जारी है और 10 फरवरी, 2026 तक पूरी तरह स्थिर उड़ान संचालन बहाल हो जाएगा जबकि अगले कुछ दिनों में और उड़ानें रद्द होने की आशंका है. विमान कंपनी व्यवधानों को दूर करने के लिए आठ दिसंबर से उड़ानों का संचालन कम कर देगी.
ये भी पढ़ें: Indigo Share Price: उड़ान रद्द होने से IndiGo को कितना नुकसान? मुनाफे, भरोसे और शेयरों पर असर
