Indian Railways News : रेलवे स्टेशन पर थूकने से पहले पढ़ लें ये खबर

Indian Railways News : मार्च में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर थूकने और कूड़ा फैलाने के आरोप में 580 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.

By Amitabh Kumar | April 4, 2025 11:23 AM

Indian Railways News :  कई लोग रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाते हैं या नहीं तो थूक देते हैं. ऐसे लोगों पर रेलवे ने सख्त एक्शन लिया है. पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने मार्च के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर थूकने और गंदगी फैलाने के आरोप में 581 लोगों पर जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे परिसर में साफ-सफाई में सुधार और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई पहल का हिस्सा है. मार्च में कुल 1,17,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की पहल

इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें कहा गया कि स्वच्छता नियमों को लागू करने और यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल का भी गठन किया गया है. यह काम बल स्टेशन प्रबंधकों, टिकट कलेक्टरों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर काम करता है. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाते हैं, साथ ही पोस्टर एवं बैनर भी वितरित किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : इधर वक्फ बिल पास, उधर JDU में बवाल! कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी, सीएम को भेजा इस्तीफा 

क्यों रेलवे ने की कार्रवाई ?

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सख्त सतर्कता पर पूर्व तट रेलवे के ध्यान का दायरा उसके अधिकार क्षेत्र के सभी स्टेशनों तक बढ़ा दिया गया है.’’ इसका उद्देश्य सभी यात्रियों के लिए एक स्वच्छ और अधिक सुखद वातावरण बनाना है.

भारत में टॉप 10 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन

  1. जयपुर जो राजस्थान में आता है.
  2. जोधपुर जो राजस्थान में आता है.
  3. दुर्गापुर जो पश्चिम बंगाल में आता है. 
  4. जम्मू तवी जो जम्मू-कश्मीर में आता है.
  5. गांधीनगर जयपुर जो राजस्थान में आता है.
  6. सूरतगढ़ जो राजस्थान में आता है.
  7. विजयवाड़ा जो आंध्रप्रदेश में आता है.
  8. उदयपुर शहर जो राजस्थान में आता है.
  9. अजमेर जो राजस्थान में आता है.
  10. हरिद्वार जो उत्तराखंड में आता है.