Tiktok सहित 59 चाइनीज ऐप को किस गंभीर आरोप में भारत सरकार ने दिखाया देश से बाहर का रास्ता

Government of India bans 59 mobile apps, Tik Tok, UC Browser , Indo-China tension in Ladakh : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को करारा झटका देते हुए 59 चाइनीज मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए प्रतिबंध कर दिया है. जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 29, 2020 10:35 PM

नयी दिल्‍ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन को करारा झटका देते हुए 59 चाइनीज मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए प्रतिबंध कर दिया है. जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं. इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.

बयान में कहा गया, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.

Also Read: भारत में Tiktok पूरी तरह से बैन, मोदी सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को किया प्रतिबंधित, देखें पूरी लिस्ट

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी. बयान में कहा गया है, इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ ऐप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.

बयान में कहा गया है कि यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा. यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है.

समझें कितना बड़ा झटका है टिकटॉक के लिए

भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्‍ट्राइक किया है. सरकार ने ऐप को बैन कर चीन को बड़ा संदेश दे दिया है. वहीं सरकार की इस कार्रवाई से मोटी कमाई करने वाली कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत में टिकटॉक को करीब 47 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका था. इसके 30 फीसदी यूजर्स केवल भारत में हैं. टिकटॉक के अलावा शेयर इट, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, हेलो, लाइकी, वीचैट, वीगो, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर जैसे ऐप के लिए भी भारत एक बहुत बड़ा बाजार है. बैन होने से इनकी बड़ी कमाई पर सरकार ने स्‍ट्राइक कर दिया है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version