दुनियाभर में हवाई सफर ठप! इंडिया में क्यों अचानक 300 से अधिक फ्लाइट हुई लेट?

Indian Flights A320 Delayed: एयरबस A320 में सॉफ्टवेयर खराबी के कारण भारत में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट चल रही हैं. EASA ने इमरजेंसी डायरेक्टिव जारी किया है और इंडिगो व एयर इंडिया यात्रियों को ट्रैवल से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | November 29, 2025 10:15 AM

Indian Flights A320 Delayed: अगर आप फ्लाइट बुक कर चुके हैं या यात्रा की प्लानिंग में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट का अपडेट अवश्य ले लें, क्योंकि भारत से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू रूट्स पर चलने वाली 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट होने वाली हैं. एयर इंडिया और इंडिगो यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है कि वे बिना पुष्टि के यात्रा न करें.

एयरबस A320 फैमिली में गंभीर तकनीकी खतरा

दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने अपने A320 फैमिली के लगभग 6000 विमानों को ग्राउंड कर दिया है. वजह चौंकाने वाली है—सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से इन विमानों का सॉफ्टवेयर डेटा करप्ट हो रहा है, जिससे फ्लाइट रूट भटकने, गलत दिशा में मोड़ लेने, या गंभीर हादसे का खतरा बढ़ गया है. इसलिए एयरबस को इन विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट और हार्डवेयर रि-अलाइनमेंट करना पड़ रहा है.

EASA ने जारी किया इमरजेंसी डायरेक्टिव

यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने Emergency Airworthiness Directive जारी करते हुए आदेश दिया है कि A320 विमानों में नया ELAC (Elevator Aileron Computer) इंस्टॉल करना अनिवार्य है. यह कंप्यूटर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और सोलर रेडिएशन से होने वाली गड़बड़ियों से सुरक्षा देता है. आवश्यक अपग्रेड के बिना किसी भी A320 विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी.

AIR India Express ने भी जानकारी साझा की

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा गया है, “एयरबस A320 के लिए सॉफ़्टवेयर सुधार की आवश्यकता वाले अलर्ट के बाद हमने एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है. हालाँकि हमारे अधिकांश विमान प्रभावित नहीं हुए हैं, यह दिशानिर्देश दुनिया भर के ऑपरेटरों पर लागू होता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी या रद्दी हो सकता है.