Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलटों की तलाश जारी

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत, पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी ने बताया, अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी.

By ArbindKumar Mishra | March 16, 2023 2:33 PM

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सेना के सूत्रों ने बताया, पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

सुबह करीब 09:15 बजे चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूटा था

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत, पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी ने बताया, अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. खोज दलों को सेश्क्यू ऑपरेशन

पहले भी अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है सेना का हेलीकॉप्टर

पिछले साल अक्टूबर में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे. हादसा अरुणाचल प्रदेश के सिंगिंग गांव के पास हुआ था. सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र (Rudra) क्रैश हो गया था. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 5 लोग सवार थे.

5 अक्टूबर को भी सेना का हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

पिछले साल 5 अक्टूबर को सेना का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस समय भी सेना का चीता हेलीकॉप्टर ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसमें एक जवान शहीद हो गये थे. 1995 से लेकर अबतक अरुणाचल प्रदेश में 14 दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 47 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version