Army Day 2021: आर्मी डे पर गरजे सेना प्रमुख, कहा- चीन ना ले हमारी धैर्य की परीक्षा, गलवान के जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा

Army Day 2021: पूरा देश आज 73वां सेना दिवस मना रहा है. सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief MM Naravane) ने देश को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 12:17 PM

Army Day 2021: पूरा देश आज 73वां सेना दिवस मना रहा है. सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief MM Naravane) ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गालवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश के उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे तनाव से हम हर तरह से निपट रहे हैं और भारतीय सेना ने एकतरफा स्थिति बदलने की चीनी साजिश का मुहतोड़ जवाब दिया है.

सेना प्रमुख जनरल नरवाणे ने अपने संबोधन में कहा कि हम चर्चा और राजनीतिक प्रयासों के माध्यम से अपने विवादों का समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन किसी को भी हमारे धैर्य का परीक्षा लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. वहीं पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 300-400 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए सीमा के पास प्रशिक्षण शिविरों में बैठे हैं. पिछले वर्ष संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पाकिस्तान के नापाक इरादों को दर्शाता है.

Also Read: आर्मी डे: भारतीय सेना के शौर्य को मिलता है सम्मान, पढ़े जवानों की बहादुरी के किस्से

सेना प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले साल सेना ने LOC के पास और आतंकवाद-रोधी अभियानों में 200 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया. वहीं भारतीय सेना के आधुनिकीकरण पर भी उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेना अपने आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत, सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे और पूंजीगत खरीद के तहत पिछले वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

Next Article

Exit mobile version