Indian Airforce Day 2022: उधमपुर में एयर शो का आयोजन, राफेल की गर्जना से दहल उठेगा पाकिस्तान

Indian Airforce Day 2022: बता दें कि उधमपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर होने वाले इस एयर शो में राफेल और जगुआर सहित कई लड़ाकू विमान अपना करतब दिखाएंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के इस करतब से पड़ोसी देश पाकिस्तान दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएगा.

By Aditya kumar | October 12, 2022 12:35 PM

Indian Airforce Day 2022: बीते 8 अक्टूबर को देशभर में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया गया. भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे हो गए. इसी को देखते हुए आज यानि 12 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. यहां भारतीय वायुसेना अपनी ताकत की झलक दिखाने जा रही है. एयर फोर्स स्टेशन पर कई लड़ाकू विमान जैसे राफेल, जगुआर और मिग-29 अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. इसके लिए देश के कई स्टेशनों से विमान उधमपुर पहुंच चुके हैं.

राफेल और जगुआर सहित कई लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपना करतब

बता दें कि उधमपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर होने वाले इस एयर शो में राफेल और जगुआर सहित कई लड़ाकू विमान अपना करतब दिखाएंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के इस करतब से पड़ोसी देश पाकिस्तान दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस एयरशो में राफेल विमान भी आसमान में उड़ान भरेगा. आसमान में वायुसेना के फाइटर जेट राफेल की गर्जना सुनकर पाकिस्तान और चीन दोनों ही दहल उठेंगे.

शो में आकर्षण का केंद्र होगा राफेल

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे एयर शो में आकर्षण का केंद्र राफेल होने की उम्मीद है. इस शो के दौरान असॉल्ट लैंडिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा. जहां राफेल विमान आकर्षण का केंद्र बनेगा. बता दें कि इसके अलावा कई अन्य लड़ाकू हेलिकॉप्टर चिनूक, अपाचे भी अपने करतब का प्रदर्शन करेगा. बता दें कि इस एयर शो के कार्यक्रम में उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल होंगे.

Also Read: Nirmala Sitharaman: ‘अलगाववाद का पर्याय नहीं है आत्मनिर्भर भारत’, अमेरिका में वित्त मंत्री का बयान

चंडीगढ़ में हुआ था एयर शो

इससे पहले वायु सेना दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ की सुखना लेक पर एयर शो का आयोजन किया गया था. बता दें कि ऐसा पहली बार था जब एयरफोर्स डे की परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर चंडीगढ़ में हुआ. इस दौरान करीब 35000 लोग सुखना लेक पर एयर शो देखने पहुंचे थे. इस दौरान सुखना लेक पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे. आसमान में वायु सेना के फाइटर जेट हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version