India US Relation : भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त, डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होगी बात

India US Relation : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत सफल होगी. भारत और अमेरिका व्यापार में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. ट्रंप के बयान के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई है.

By Amitabh Kumar | September 10, 2025 7:53 AM

India US Relation : पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे भरोसा है कि हमारे व्यापारिक समझौते दोनों देशों की साझेदारी की अपार संभावनाओं को खोलेंगे. हमारी टीमें जल्द से जल्द बातचीत खत्म करने पर काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का भी इंतजार कर रहा हूं. हम मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए एक बेहतर और समृद्ध भविष्य बनाने की दिशा में काम करेंगे.

 डोनाल्ड ट्रंप मोदी से बात करने के लिए उत्सुक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत का नतीजा सफल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह आने वाले हफ्तों में अपने “बहुत अच्छे दोस्त” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं. ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चल रही व्यापारिक बातचीत पर भरोसा जताया और कहा कि ये बातचीत दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों की असीम संभावनाओं को खोलेगी.

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पड़े नरम, पीएम मोदी ने थैंक्स कहते हुए किया दोस्ताना पोस्ट

भारत और अमेरिका के बीच क्यों बढ़ा  तनाव

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव तब बढ़ गया जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की, जिसे बाद में बढ़ाकर 50% कर दिया गया. अतिरिक्त शुल्क का कारण भारत के रूस के साथ तेल व्यापार को बताया गया. ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारियों का दावा था कि भारत का यह व्यापार अप्रत्यक्ष रूप से रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए वित्तीय मदद पहुंचा रहा है. इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास आ गई.