सीमा पर चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करेंगे ITBP के जवान, मोदी सरकार ने की ये बड़ी तैयारी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नयी बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.

By ArbindKumar Mishra | February 15, 2023 5:34 PM

चीन के नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है. भारत-चीन सीमा पर ITBP के 9400 जवानों की तैनाती की जाएगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की 7 नयी बटालियन के गठन को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नयी बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

जनवरी 2020 में आईटीबीपी की 47 सीमा चौकी और 12 कैम्प को दी थी मंजूरी

अनुराग ठाकुर ने बताया, जनवरी 2020 में मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की 47 सीमा चौकी और 12 कैम्प स्थापित करने को मंजूरी दी थी. इनका कार्य तेजी से प्रगति पर है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि इसके लिये अतिरिक्त बलों की जरूरत होगी. ऐसे में आईटीबीपी के सात नये बटालियन का गठन करने का निर्णय किया गया है. इन बटालियन की निरीक्षण के लिये एक अतिरिक्त क्षेत्रीय हेडक्वार्टर का गठन किया जायेगा.

Also Read: 4800 करोड़ से बदलेगी भारत के गांवों की तस्वीर, जानें क्या है Vibrant Villages Programme

9400 पदों का सृजन किया जायेगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सात नयी बटालियन के लिए लिये 9400 पदों का सृजन किया जायेगा. यह कार्य वर्ष 2025-26 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें कार्यालय, आवासीय पारिसर के निर्माण आदि कार्यो पर 1808 करोड़ रुपये का व्यय आयेगा. साथ ही वेतन, राशन आदि पर प्रति वर्ष लगभग 963 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

Next Article

Exit mobile version