पानी की बूंद-बंदू के लिए तरसेगा पाकिस्तान, मिसाइल टेस्ट के बाद भारत ने रोका चेनाब नदी का पानी

India Action: पाकिस्तान द्वारा स्तर से स्तर मार करने वाली मिसाइलों के परीक्षण करने के बाद भारत सख्त रूप से देखा गया. भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान जा रही चेनाब नदी का पानी भी अब बंद कर दिया है. साथ ही झेलम नदी के पानी को कम करने की योजना बनाई जा रही है.

By Neha Kumari | May 5, 2025 10:05 AM

India Action: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से कई ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. भारत द्वारा सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान की ओर जाने वाली चेनाब नदी का पानी बंद कर दिया गया है. यह कदम पाकिस्तान द्वारा स्तर से स्तर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के कुछ घंटों बाद लिया गया.

भारत ने उठाए सख्त कदम

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान ने स्तर से स्तर तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था. इस परीक्षण के कुछ घंटों बाद भारत सरकार द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए चेनाब नदी पर बने बगलिहार डेम के माध्यम से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को बंद कर दिया गया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अब वह पाकिस्तान द्वारा उठाए हर एक कदम का करारा जवाब देगा.

झेलम नदी का पानी बंद किया जा सकता है

कुछ समय पहले भारत ने बगलिहार डैम में डेसिल्टिंग, मतलब साफ करने का काम शुरू किया था. जिसके बाद अब डैम के गेट्स को बंद करके पानी का बहाव लगभग 90% तक कम कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यही कार्रवाई अब किशनगंगा डैम पर भी शुरू होने वाली है, जिससे झेलम नदी का भी पानी रोक दिया जाएगा.

भारत ने तोड़ी 60 साल पुरानी संधि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ की 60 साल पुरानी सिंधु नदी संधि तोड़ दी थी. अब सरकार द्वारा इन नदियों के पानी के दूसरे प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है.

नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक अभी करीब 50 इंजीनियर्स जम्मू-कश्मीर में इन प्रोजेक्ट्स पर निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा चार बड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है, जिनमें पाकल डुल, किरु, क्वार और रतले शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से साल 2027-28 तक 3,000 मेगावाट से भी ज्यादा बिजली पैदा की जाएगी.

यह भी पढ़े: ट्रंप का एक और स्ट्राइक, अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ |US Tariff On Movies