बढ़ भी सकती लॉकडाउन की अवधि !

नयी दिल्ली : कोरोना संकट के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन खत्म होने में अब सात दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में अटकलें हैं कि इसकी अवधि बढ़ भी सकती है. इस बीच कोविड-19 पर केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने 15 मई तक देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थाओं […]

By Prabhat Khabar | April 7, 2020 11:23 PM

नयी दिल्ली : कोरोना संकट के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन खत्म होने में अब सात दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में अटकलें हैं कि इसकी अवधि बढ़ भी सकती है. इस बीच कोविड-19 पर केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने 15 मई तक देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थाओं (स्‍कूल/कॉलेज) को बंद रखने, शापिंग मॉल में सामान्य गतिविधि शुरू नहीं करने और सभी तरह की सामूहिक धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने की सिफारिश की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले समूह ने का मानना है कि लॉकडाउन आगे बढ़े या नहीं बढ़े, पर एहितयातन इन जगहों पर 14 अप्रैल के बाद चार सप्ताह तक भीड़-भाड़ न हो. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version