HOW TO: फ्री स्कूटी योजना को लेकर आयी बड़ी खबर, जानें किसे और कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 : काली बाई स्कूटी योजना 2023 की बात करें तो इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान है. जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

By Amitabh Kumar | August 19, 2023 7:39 PM

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 : राजस्थान सरकार कई तरह की योजना चला रही है. इन योजनाओं में एक छात्रा स्कूटी योजना भी है जिसको लेकर बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश की गहलोत ने विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पाने की पात्रता में राहत दी है. ये छात्राएं अब उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र हो जाएंगी. इस बाबत एक सरकार बयान जारी किया गया है. बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

राजस्थान सरकार के बयान में कहा गया है कि अभी तक इन वर्गों की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी. इसके अनुसार अब देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की तर्ज पर इन वर्गों की छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत अंक की पात्रता निर्धारित की गयी है. योजना के अंतर्गत विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू वर्ग की विशेष योग्यजन छात्राओं के लिए छह स्कूटी आरक्षित भी रखी जाएगी. पात्र छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में इन वर्ग की ही सामान्य छात्राओं को स्कूटियां मिलेंगी.

जानें क्या है योजना

काली बाई स्कूटी योजना 2023 की बात करें तो इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का प्रावधान है. इसके लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है. ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग द्वारा सभी आवेदकों की योग्यता जांच कर उनको स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की जाती है. काली बाई स्कूटी योजना 2023 राजस्थान सरकार ने शुरू की है. राजस्थान राज्य की छात्राएं इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम हैं. सरकार का उद्देश्य फ्री में स्कूटी प्रदान करना है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होता है.

छात्रा को स्कूली के साथ दिया जाता है ये भी

-एक वर्ष का सामान्य बीमा

-पांच वर्ष का तृतीय पक्ष का बीमा

-एक हेलमेट

-दो लीटर पेट्रोल जो स्कूटी वितरण के समय एक बार भरा जाता है.

-खास बात ये है कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली फ्री स्कूटी को registration के समय से पांच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा.

काली बाई स्कूटी योजना 2023 में आवेदन करने के लिए पात्रता के बारे में जानें

-काली बाई स्कूटी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा पात्रता मापदंड रखा गया है, इस मापदंड के दायरे में आने वाली छात्राएं ही इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन करने में सक्षम हैं.

-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई करतीं हों.

Also Read: राजस्थान : आखिर वसुंधरा राजे को क्यों भाव नहीं दे रही बीजेपी ? चुनाव प्रबंधन व घोषणा पत्र समिति में नाम नहीं

-राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्रा आवेदन कर सकती है. उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे.

-राजस्थान के किसी भी स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री में नामांकन लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो.

-स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर स्कूटी नहीं दी जाएगी.

Also Read: राजस्थान चुनाव: जानें इस बार कैसे उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी कांग्रेस, सीएम अशोक गहलोत ने दिये ये संकेत

Kali Bai Scooty Yojana 2023 Documents के लिए आपके पास होने चाहिए ये कागजात

-बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट

-राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उर्तीण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र

-12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र

-सक्षम अधिकारी द्वारा जारी TSP मूल निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र /अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र / विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र (जो कोई भी लागू हो) की स्व प्रमाणित फोटो प्रति संलग्न करने की जरूरत होगी.

-आय प्रमाण पत्र (जो 6 माह से पुराना न हो)

-बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि

-जन आधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति

-दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति

-आवेदन स्वयं के बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटो

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

-योग्य व इच्छुक छात्राएं निम्न प्रोसेस को फॉलो कर कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकती है.

-सबसे पहले छात्रा को अपनी SSO ID के माध्यम से SSO portal को अपने कंप्यूटर पर लॉग इन कर लें.

-इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और अपनी सामान्य डिटेल्स को भर दें.

-अब कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिंक को ओपन कर लें.

-इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और सामान्य डिटेल्स को भर दें.

-आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर दें.

-इस प्रकार कोई भी छात्रा जो इस योजना में आवेदन करने के दायरे में आती है, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.