Road Accident: गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, एक घायल
Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.
Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना तब हुई जब कुछ लोग श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे और उनकी कार पीछे से एक ट्रक में जा टकराई. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. कार में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही बच पाया.
#WATCH | Sabarkantha, Gujarat | A car collided with a heavy vehicle in Himmatnagar. The police and fire department present at the spot. Injuries and casualties feared. More details awaited. pic.twitter.com/kHGz5tkl30
— ANI (@ANI) September 25, 2024
कार के परखच्चे उड़ गए
हादसे के बाद कार की हालत इतनी खराब थी कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और दमकल विभाग ने कटर का इस्तेमाल कर लाशों को बाहर निकाला.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के निवासी थे. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, और सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
