कांग्रेस मुक्त चाहने वाले खुद हो गये ‘मुक्त’, SS सुक्खू बोले- जिसे आलाकमान चाहेगा वही बनेगा हिमाचल का CM

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव में बहुमत हासिल कर कांग्रेस अब सरकार गठन की तैयारी कर रही है. लेकिन प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी इसको लेकर पार्टी में माथापच्ची जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एसएस सुक्कू ने कहा है कि जिसे आलाकमान चाहेगा उसे ही सीएम बनाया जाएगा.

By Pritish Sahay | December 9, 2022 4:43 PM

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव में मिली जीत को जहां कांग्रेस नई शुरुआत मान रही है, वहीं प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन होगा यह बड़ा सवाल बनकर पार्टी के सामने खड़ा है. हालांकि पार्टी के कई नेता सीएम को लेकर फैसला आलाकमान पर छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस आलाकमान फैसला करें की हिमाचल प्रदेश में सीएम किसे बनाया जाएगा. वहीं, शिमला में कांग्रेस हिमाचल के अगले सीएम को लेकर मंथन कर रही है.

जिसे आलाकमान चाहेगा वही बनेगा सीएम- सुख्खू:  हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इस सवाल को लेकर कांग्रेस के अधिकांश नेता आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एसएस सुक्खू का कहना है कि प्रदेश का अगला सीएम वहीं बनेगा जिसे आलाकमान तय करेगा. उन्होंने कहा कि जिसे आलाकमान चाहेगा वहीं मुख्यमंत्री बनेगा.

विचारधारा सर्वोच्च, बाद में पद: कांग्रेस नेता एसएस सुक्खू ने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी से यही सवाल पूछा जाता था कि पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा वो पहले कहते थे कि यह सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि विचारधारा सर्वोच्च है और पद बाद में आता है. हमारे पास एक सीएम होगा. चुनाव लड़ने वालों को ही हाईकमान बनाएगा   सीएम.

कांग्रेस मुक्त बनाने वाले खुद हो गये ‘मुक्त’: एसएस सुक्खू ने कहा कि, कोई विचारधारा इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पुनरुद्धार की शुरुआत हिमाचल से हुई है. देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस का मुख्य विपक्षी पार्टी और सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में अस्तित्व में रहना महत्वपूर्ण है. उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते थे, वे खुद ‘मुक्त’ हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version