Heavy Rain Warning : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, 22 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार, 22 नवंबर के आसपास दक्षिण–पूर्व बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. यह सिस्टम 24 नवंबर 2025 तक मजबूत होकर अवदाब में बदल सकती है और बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में सक्रिय रहेगी. जानें किन राज्यों के लिए विभाग ने जारी किया अलर्ट.

By Amitabh Kumar | November 20, 2025 2:16 PM

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार,  21 और 22 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर तक बारिश रह सकती है. 21 से 23 नवंबर के दौरान केरला और माहे में भी बारिश का अनुमान है. 26 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बारिश हो सकती है.

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

21 से 26 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20, 23 और 24 नवंबर को भारी बारिश और 21–22 नवंबर को कई स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर

विभाग के अनुसार, 21 और 22 नवंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है. तापमान में गिरावट बनी रहेगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है

अगले 4 दिनों में मध्य भारत में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की धीरे-धीरे बढ़त देखने की संभावना है, इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 6 दिनों तक तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam :  24 नवंबर तक यहां होगी तेज बारिश, जानें किन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

आईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों में पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य रहेगा. 21 और 22 नवंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जारी रहने की संभावना है.