24 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Heavy Rain Warning: आने वाले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 3 और 4 जून को पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं जारी रहने की संभावना है.
Heavy Rain Warning: अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 3 और 4 जून को पूर्वोत्तर राज्यों समेत कई और हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी.
आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ तूफानी हवाओं का दौर जारी रह सकता है. हवा की गति 40 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक उत्तर-पूर्व भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. 3 जून से 4 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उसके बाद के 2 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं चल सकती है.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 3 से 6 जून तक बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में 3 और 4 जून तक तेज हवा चलने की संभावना है.
दक्षिण भारत में भी लगातार बारिश हो रही है. केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में 04 जून तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जिसमें केरल और माहे में 4 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में 4 जून तक 30 से 40 किमी/घंटा की गति वाली तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
