Heavy Rain: बारिश का आफत जारी, इन राज्यों में लोगों का जीना हुआ मुहाल

Heavy Rain: भारी बारिश कई राज्यों के लिए अब आफत बनते जा रही है. दिल्ली से लेकर बंगलोर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कल देर शाम से ही राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 22, 2025 7:45 AM

Heavy Rain: देश के कई हिस्सों में तपती गर्मी से बेहाल लोगों को आखिरकार राहत मिली, लेकिन यह राहत अपने साथ कई मुसीबतें भी ले आई. दिल्ली-NCR समेत उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के कई राज्यों में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ. जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली-NCR में दिन में छाया अंधेरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर फिसलन और जाम की स्थिति बन गई. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल NCR में ही सात लोगों की मौत हुई है.

मानसून दे रहा है दस्तक, लेकिन पहले ही भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण भारत में मानसून के आगमन से पहले ही प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दे दी है. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. पुणे और बंगलूरू जैसे शहरों में जलभराव के चलते सड़कें बंद हो गईं, और कई घरों में पानी घुस गया.

पश्चिमी घाट और उत्तर भारत में असर

पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से लेकर कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र तक तेज हवाओं और भारी बारिश का असर देखने को मिला. वहीं हिमाचल प्रदेश में सुबह तेज धूप थी, लेकिन दोपहर होते-होते बारिश और ओलावृष्टि से अंधेरा छा गया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी मौसम में तेजी से बदलाव देखा गया.

तेज हवाएं और वज्रपात का अलर्ट

IMD ने चेतावनी दी है कि कर्नाटक, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही वज्रपात और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. तटीय और घाटी क्षेत्रों में 204.5 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है.