Heavy Rain Alert : 31 जुलाई से 5 अगस्त तक बारिश का तांडव, आया IMD का अलर्ट
Heavy Rain Alert : 1 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले सात दिन दिल्ली में बारिश होगी जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दी गई जानकारी और कहां हो सकती है भारी बारिश.
Heavy Rain Alert : 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले सात दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत में भी भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने व्यक्त की है. दक्षिण भारत के प्रायद्वीपीय इलाकों में भी अगले 6-7 दिनों तक बारिश की संभावना है. साथ ही, 1 अगस्त से मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में, 31 जुलाई से 5 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
3 से 5 अगस्त के बीच पंजाब में, 2 व 5 अगस्त तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
31 जुलाई से 5 अगस्त तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, और 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं.
पूर्वी राजस्थान में 31 जुलाई से 1 अगस्त और फिर 4-5 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालय और मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : दिल्ली में होगी भारी बारिश, अगले 7 दिन के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
31 जुलाई से 1 अगस्त और फिर 5 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है.
31 जुलाई को गंगा वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश के आसार हैं.
31 जुलाई से 2 अगस्त और 5 अगस्त को बिहार में भारी बारिश हो सकती है.
1 अगस्त तक झारखंड में और 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
31 जुलाई और 1 अगस्त को मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
2 से 4 अगस्त के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, और 3-4 अगस्त को बिहार में भी कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.
अगले 7 दिनों के दौरान यहां होगी बारिश
अगले 7 दिनों के दौरान केरल, माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में कुछ या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
