Heavy Rain Alert : लो प्रेशर की वजह से यहां होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, आया IMD का अलर्ट

Heavy Rain Alert : बंगाल की खाड़ी पर एक लो प्रेशर सिस्टम के और तेज होने की आशंका के कारण सोमवार को तमिलनाडु के कई दक्षिणी और डेल्टा जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.

By Amitabh Kumar | November 24, 2025 2:06 PM

Heavy Rain Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

केरल में सात जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारीकेरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई. राज्य भर में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय रहा. आईएमडी ने सात दक्षिणी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी के ताजा अलर्ट के अनुसार तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने का अनुमान है.

Jharkhand weather news

झारखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम केंद्र रांची के अनुसार झारखंड में 29 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान आंशिक रूप से बादल रह सकता है और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में भी अधिक बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक गिर सकता है. 26 नवंबर को रांची का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Rajasthan weather news

राजस्थान में हो सकती है बूंदाबांदी

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर ने इस संबंध में जानकारी दी है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27-28 नवंबर को प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Heavy rain alert

IMD के अनुसार, 24 से 28 नवंबर तक अंडमान और निकोबार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 24 से 25 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में भी तेज बारिश हो सकती है. 24 नवंबर को लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में भी भारी बारिश की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, लो प्रेशर की वजह से बदलेगा मौसम, आया अलर्ट