Heavy Rain Alert: 4,5,6,7 अगस्त तक भारी बारिश, इन राज्यों में गरज के साथ पड़ेंगे छींटे, आईएमडी का अलर्ट

Heavy Rain Alert: भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5-6-7 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान पूर्वोत्तर, पश्चिम, उत्तर भारत, मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. बीते दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई इलाकों में बाढ़ आ गया है.

By Pritish Sahay | August 4, 2025 5:07 PM

Heavy Rain Alert: आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 4 से लेकर 7 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

Heavy rain alert

आईएमडी के मुताबिक आगामी दिनों में पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

Heavy rain alert

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. गंगा यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है. सड़कों और लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

Heavy rain alert

राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की हालत हैं. बिहार में बीते दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं.

Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का दौर अभी जारी रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.

Heavy rain alert

बिहार के पटना, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल, पश्चिमी चंपारण समेत कुछ और इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Heavy rain alert

मौसम केंद्र जयपुर का अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

Heavy rain alert

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain alert