Heavy Rain Alert : 29 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी, बचकर निकलें घर से

Heavy Rain Alert : राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. अभी बारिश के थमने की संभावना कम ही नजर आ रही है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या जानकारी दी गई है.

By Amitabh Kumar | July 29, 2025 8:57 AM

Heavy Rain Alert : राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित  हो गया है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और अजमेर शामिल हैं.

दो अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को तीन जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’, पांच जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ व 19 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. हालांकि दो अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

कम दबाव का क्षेत्र की वजह से भारी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटो में दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, राजसमंद, पाली, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में भारी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश कोटा के रामगंज मंडी में 242 मिलीमीटर और भीलवाड़ा के जेतपुरा में 235 मिलीमीटर हुई.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 29 से 31 जुलाई और 1 से 3 अगस्त तक बहुत भारी बरसात, गरज के साथ पड़ेंगे छींटे, आईएमडी का हाई अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जुलाई को भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

नदियां उफान पर

अधिकारियों के अनुसार नदियों के उफान पर होने के कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए. राजधानी जयपुर में सोमवार शाम मूसलाधार बारिश हुई जिससे अनेक निचले स्थानों में पानी भर गया. प्रमुख मार्गों पर जाम लगने से लोग परेशान हुए.

भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को जयपुर में जेएलएन मार्ग के सिंचाई भवन में 111.5 मिलीमीटर, जयपुर हवाई अड्डे पर 74.2 मिलीमीटर व मौसम केंद्र कार्यालय में 66.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसमें से अधिकांश बारिश शाम साढ़े छह बजे के बाद हुई. राज्य के सिरोही में केराल नदी की पुलिया पर निजी स्कूल बस फंस गई. बस में 35 बच्चे सवार थे. वहीं पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी का पुल पार करते समय दो बाइक सवार बह गए. भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए जहां पानी से भरी एक सड़क पर नाव चलती देखी गई. जबकि एरू नदी के पुल पर पांच फुट तक पानी भर गया. झालावाड़ में भारी बारिश के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में हालात खराब हैं.