पीएम मोदी की गुजरात को सौगात, कहा- आत्मविश्वास के साथ बढ़ रहा भारत

गुजरात में अब दौड़ेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 1:12 PM

गुजरात में अब दौड़ेगी मेट्रो रेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी इसे और मजबूत करेगी. आज 17,000 करोड़ से ज़्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं.

पीएम ने बताया कि, 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. लेकिन, बीते 6 सालों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है. वहीं, पीएम ने कहा कि, आज सूरत दुनिया का चौथा सबसे तेजी से विकसित होता शहर है. दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं. सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर भी है.

सूरत मेट्रो में 12 हजार करोड़ की लागत से होगा निर्माण: 12 हजार करोड़ की लागत से सूरत मेट्रो का निर्माण हो रहा है. इस परियोजना में कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 कॉरिडोर होंगे. पहला कॉरिडोर सरथना से ड्रीम सिटी के बीच में होगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर भेसन से सरोली के बीच बनेगा, जिसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर है.

खास बातें:-

  • 12 हजार करोड़ की लागत से हो रहा है सूरत मेट्रो का निर्माण

  • मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 कॉरिडोर होंगे.

  • पहला कॉरिडोर सरथना से ड्रीम सिटी के बीच में होगा.

  • इसकी लंबाई 21.61 किलोमीटर

  • दूसरा कॉरिडोर भेसन से सरोली के बीच बनेगा

  • इसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर होगी.

अहमदाबाद मेट्रो में 5384 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च : अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में भी दो कॉरिडोर होंगे, जिसकी कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर की होगी. पहला कॉरिडोर 22.83 किलोमीटर लंबा होगा, जो मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक जाएगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक बनेगा. इसकी वेबाई 5.41 किलोमीटर लंबा होगी.

खास बातें:-

  • 5384 हजार करोड़ रुपये की आएगी लागत.

  • अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में भी दो कॉरिडोर होंगे.

  • पहला कॉरिडोर 22.83 किलोमीटर लंबा होगा.

  • दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक बनेगा.

Posted by: Pritish Sahay