गुजरात के आणंद में कांग्रेस विधायक की तेज रफ्तार कार ने बाइक और ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, छह की मौत

आणंद में हुई इस सड़क दुर्घटना में कांग्रेस विधायक के दामाद पर हिट एंड रन का मामला दर्ज हुआ है. छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कार का ड्राइवर अस्पताल में भरती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 8:49 AM

अहमदाबाद : गुजरात के आणंद में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें छह लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह दुर्घटना एक कार द्वारा बाइक और ऑटो रिक्शा को टक्कर मारे जाने की वजह से हुई है. जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शामें बैठे चार और बाइक पर बैठे दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी है.

कांग्रेस विधायक के दामाद पर हिट एंड रन का मामला दर्ज

आणंद में हुई इस सड़क दुर्घटना में कांग्रेस विधायक के दामाद पर हिट एंड रन का मामला दर्ज हुआ है. छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कार का ड्राइवर अस्पताल में भरती है. यह जानकारी मीडिया को आणंद के एएसपी अभिषेक गुप्ता ने दी है.


मृतकों में से तीन एक ही परिवार के थे

मृतकों में से तीन एक ही परिवार के थे जो कल रात रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रहे थे. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.