पंजाब: अमृतसर गोल्डन टेंपल के पास फिर एक बार धमाका, 5 दिनों में तीसरा ब्लास्ट, पांच संदिग्ध हिरासत में

पंजाब के अमृतसर स्थित बहु प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल के पास एक बार फिर धमाका हुआ है, आपको बताएं की पिछले 5 दिनों में बम धमाके की तीसरी घटना है. ये धमाका इतना तेज था कि कई घरों की खिड़कियां टूट गई, घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

By Abhishek Anand | May 11, 2023 8:56 AM

पंजाब के अमृतसर स्थित बहु प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल के पास एक बार फिर धमाका हुआ है, आपको बताएं की पिछले 5 दिनों में बम धमाके की तीसरी घटना है, पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को हिरासत मे लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ धमाका 

आपको बताएं कि, स्वर्ण मंदिर के पास हुआ ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास रात एक बजे हुआ. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. इस धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.

स्वर्ण मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर हुआ धमाका 

जिस जगह यह धमाका हुआ वहां से गोल्डन टेंपल महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. खबर के मुताबिक, धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि कंकर उछलकर श्रद्धालुओं पर आ गिरे और कुछ घरों की खिड़किया भी टूट गईं.

घटनास्थल से मिला एक पत्र 

वहीं इससे पहले दो धमाके अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास की स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से हुए थे. चश्मदीद के मुताबिक पुलिस को धमाके वाली जगह से एक पत्र भी मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अमृतसर से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पंजाब पुलिस इस मामले में गुरुवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगी. डीजीपी गौरव यादव इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं.

Also Read: ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 38वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे लगे

Next Article

Exit mobile version