15 सालों से BJP ने किए सिर्फ घोटाले, बोले अरविंद केजरीवाल- AAP को दें एक मौका, हर साल होगा 2 लाख का फायदा

Goa Election 2022: गोवा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा दौरे पर हैं. उन्होंने डोना पाउला में एख पीसी के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 1:17 PM

Goa Election 2022: गोवा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा दौरे पर हैं. उन्होंने डोना पाउला में एख पीसी के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा है कि, गोवा में बीजेपी ने 15 साल राज किया. इन 15 सालों में भाजपा ने गोवा के लोगों के लिए क्या किया.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीते 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने प्रदेश में सिर्फ घोटाले किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी सरकार को और 5 साल भी दे दिए जाए तो प्रदेश का कुछ भला नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी के पास विजन नहीं है. केजरीवाल ने लोगों से अपील की एक बार आम आदमी पार्टी को मौका जरूर दें, हम लोग काम करके दिखाएंगे. लोगों को बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के मंत्रियों पर घोटाला करने के आरोप हैं. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों को खरीद फरोख्त करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, आप जिस पार्टी में हैं उसी में रहिए, बस वोट झाड़ू छाप पर लगाएं.

5 साल में होगा सभी को 10 लाख का फायदा- केजरीवाल: गोवा के लोगों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, इस बार अगर सत्ता में आम आदमी पार्टी आती है तो गोवा को लोगों को हर साल 2 लाख रुपये का फायदा होगा. इस हिसाब से उन्होंने कहा कि 5 साल में सभी को कम से कम 10 लाख रुपये का फायदा होगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी खुल कर कह रही है कि हमारे 8 विधायक (MLA) आ गए तब भी हम ही सरकार बनाएंगे, हम विधायक खरीद लेंगे! उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है.

Posted by: Pritish Sahay