Ganesamoorthy Passed Away: सांसद गणेशमूर्ति का निधन, पिछले दिनों आत्महत्या का किया था प्रयास

Ganesamoorthy Passed Away: इरोड से एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति के निधन की खबर आ रही है. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

By Amitabh Kumar | March 28, 2024 3:18 PM

Ganesamoorthy Passed Away: इरोड से एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5:05 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ. आपको बता दें कि कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था.

गणेशमूर्ति की हालत गंभीर बनी हुई थी

आपको बता दें कि 24 मार्च को खबर आई थी कि तमिलनाडु के इरोड से लोकसभा सदस्य ए. गणेशमूर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी कि गणेशमूर्ति को बेचैनी हुई जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. गणेशमूर्ति ने 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टिकट जीत दर्ज की थी.

Read Also : Moradabad : संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

वेंटिलेटर पर रखा गया था गणेशमूर्ति को

पुलिस ने बताया था कि लोकसभा सदस्य ए. गणेशमूर्ति को आईसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. क्या सांसद ने आत्महत्या का प्रयास किया है ? जब यह सवाल किया गया तो अस्पताल के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही फैली द्रमुक के नेता एस मुथुसामी के साथ-साथ डॉ सी सरस्वती, अन्नाद्रमुक नेता के वी रामलिंगम और कुछ अन्य लोग अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल का वीडियो आया था सामने

इरोड से एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति को जब अस्पताल लाया गया था तो एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था. इस वीडियो में एक एम्बुलेंस नजर आ रहा था और सांसद का हाल जानने के लिए वहां भीड़ दिख रही थी. गणेशमूर्ति भी वीडियो में नजर आए जिन्हें अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था. उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version