‘सांसद का नहीं मिला टिकट तो खाया जहर’, जानिए कौन थे Ganesamoorthy

आइए हम आपको बताते है कि आखिर कौन है एमडीएमके सासंद ए गणेशमूर्ति, जिनके निधन की खबर के बाद से हर तरफ शोक है और जिन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट ना मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की थी.

By Aditya kumar | March 28, 2024 3:39 PM

Ganesamoorthy : गुरुवार की सुबह एमडीएमके को बड़ा झटका लगा है. एमडीएमके सासंद ए गणेशमूर्ति की मौत की खबर से समूचे इलाके में शोक की लहर है. लेकिन आइए हम आपको बताते है कि आखिर कौन है एमडीएमके सासंद ए गणेशमूर्ति, जिनके निधन की खबर के बाद से हर तरफ शोक है और जिन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट ना मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की. तबीयत में सुधार ना होने की वजह से और ज्यादा खराब होने की वजह से गणेशमूर्ति की मौत हो गई.

Ganesamoorthy

नहीं मिला टिकट तो खाया कीटनाशक!

बीते सोमवार को बिगड़ी तबीयत के बाद से वेटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति के बारे में शायद ही किसी को पता हो कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया. उनके परिवार की मानें तो गणेशमूर्ति ने कथित तौर पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. वह भी इसलिए क्योंकि उन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. उनका कहना है कि ए गणेशमूर्ति ने कथित तौर पर एक कीटनाशक का इस्तेमाल पानी के साथ कर लिया था.

टिकट नहीं मिलने की वजह से काफी तनाव

  • जहर का इस्तेमाल करने के बाद ए गणेशमूर्ति बीते सोमवार से वेटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. उन्होंने आत्महत्या के लिए पानी के साथ कीटनाशक ‘सल्फास’ खाया था।
  • मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ए गणेशमूर्ति ने बताया कि पार्टी ने उनकी जगह डीएमके युवा विंग के नेता के ई प्रकाश को टिकट देने का फैसला किया है.
  • साथ ही उन्होंने दावा किया था कि प्रकाश राज्य के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के करीबी माने जाते है. उनके परिवार की मानें तो टिकट नहीं मिलने की वजह से गणेशामूर्ति काफी तनाव में थे.
  • जानकारी हो कि साल 2019 में हुए आम चुनाव में उन्होंने AIDMK के उम्मीदवार जी.मणिमारन को हराकर दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.

Next Article

Exit mobile version