दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से मौत नहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, …जानें कितने दिनों बाद आया ऐसा दिन?

Delhi, Death from corona, Arvind Kejriwal : नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण काल के पिछले दस महीनों में पहली बार 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आज कोरोना के कारण दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 9:38 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण काल के पिछले दस महीनों में पहली बार 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आज कोरोना के कारण दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार. आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई. दिल्लीवासियों को बधाई. कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है. दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी. हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है.

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि आज कोविड संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है. दिल्ली का सामूहिक संक्रमण धीरे-धीरे जीत रहा है. मैं दिल्ली के लोगों को उचित सावधानी बरतने के लिए बधाई देता हूं और हमारी स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जिन्होंने इस लड़ाई को जमकर लड़ा है. स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नौ फरवरी को कोरोना पॉजिटिव के 100 मामले आये. वहीं, 56410 लोगों की कोरोना जांच की गयी. पॉजिटिव दर 1.18 फीसदी रही. पिछले 24 घंटे में 144 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे. जबकि, एक भी मौत पिछले 24 घंटे में नहीं हुई है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.