Noida के लोटस बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, एक इलेक्ट्रीशियन की मौत
Noida: नोएडा सेक्टर-74 स्थित लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग लग गई.
Noida: नोएडा सेक्टर-74 स्थित लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग में एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई. फिलहाल 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि आग कल देर रात लगी थी. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और स्थिति पर काबू पा लिया गया. बैंक्वेट हॉल में अभी मरम्मत का काम चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 10 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी के घर बंबीहा गैंग ने की फायरिंग
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, “सुबह करीब साढ़े तीन बजे हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 74 में लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है. सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.” डीसीपी सिंह ने बताया कि चूंकि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना है, इसलिए कुछ हिस्से सुलग रहे हैं. उन्होंने बताया, “बचाव अभियान जारी है. आग में एक इलेक्ट्रीशियन परमिंदर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: CRS ऐप लॉन्च, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब घर बैठे मिलेंगे, जानिए कैसे?
#WATCH | UP | Lotus Grandeur banquet hall located in Noida's sector 74 was gutted in a fire which broke out late last night. The banquet hall was currently under renovation. As per Police, one person died in the incident. pic.twitter.com/R4pEti1MdB
— ANI (@ANI) October 30, 2024
