Farmer Protest Video : शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली, किसानों के टेंट पर चला बुलडोजर, पंखों को भी हटाया

Farmer Protest: केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक से लौट रहे सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित 12 से अधिक किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में ले लिया. किसानों को दोनों बॉर्डर से हटाने के लिए पुलिस ने उनके टेटों को बुलडोजर से हटा रही है.

By Pritish Sahay | March 19, 2025 11:41 PM

Farmer Protest: पंजाब पुलिस शंभू और खनौरी Border से किसानों को हटा रही है. बुधवार को पुलिस ने सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई और किसान नेताओं को बुधवार गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद करीब 3 हजार पुलिस के जवान किसानों के धरना स्थल पहुंचे. पुलिस ने किसानों के टेंट और अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर चलाया. टेंट के अंदर रखे पंखों को भी हटा दिया है.

किसानों के टेंटों पर चलाया बुलडोजर

पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों की ओर से बनाए गए अस्थाई ढांचों को हटाने के लिए उन पर बुलडोजर चलाया. यहां किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. किसान बीते साल के फरवरी महीने से यहां धरने पर बैठे हैं.

पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया

इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई और किसान नेताओं को हिरासत लिया. पंजाब पुलिस हिरासत में लिए किसान नेताओं लेकर बहादुरगढ़ कमांडो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आई है. पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के अस्थायी ढांचों को पुलिस हटा रही है. सभी किसानों को मौके से हटा दिया गया है.


 
पुलिस ने हटाए पंखे

पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों की ओर से बनाए गए टेंट और मंच पर अस्थायी मंच से पंखों को भी हटा दिया है. पुलिस विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को भी हटा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा किसानों की हिरासत में लिया गया है.

किसानों का जारी है विरोध

किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पुलिस को उन्हें हटाने से रोकने के लिए अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़क पर खड़ी कर दीं. कुछ किसानों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की. किसानों ने बताया कि प्रदर्शन स्थलों के नजदीक एंबुलेंस, बसें, अग्निशमन और दंगा रोधी वाहन तैनात किए गए हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

बेनतीजा रही किसानों के साथ केंद्र की बैठक

इससे पहले किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच नये दौर की बैठक हुई. तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “वार्ता जारी रहेगी और अगली बैठक चार मई को होगी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से हुई. वहीं किसानों ने कहा कि इस बार भी बैठक बेनतीजा रही.