Watch Video : भूकंप आते ही नवजात शिशुओं को बचाने के लिए दौड़ीं नर्स, देखें वीडियो

Watch Video : भूकंप के तीसरे झटके का केंद्र असम के सोनितपुर में और बाकी तीन का उदालगुड़ी जिले में था. असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) ने कहा कि उदालगुड़ी में भूकंप के कारण एक छात्रावास की छत ढहने से दो लड़कियां घायल हो गईं. इस बीच एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो नर्स दिख रहीं हैं जो भूकंप के दौरान नवजात शिशुओं को बचाने के लिए दौड़ीं.

By Amitabh Kumar | September 15, 2025 8:20 AM

Watch Video : एक वीडियो सामने आया है इसके बाद लोग नर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, रविवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. असम के नागांव स्थित एक अस्पताल में झटकों के दौरान नर्सों ने साहसिक कदम उठाते हुए नवजात शिशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. उनके इस प्रयास ने संकट की घड़ी में बच्चों की जान बचाने में खास भूमिका निभाई और सभी ने उनकी सराहना की. आप भी देखें ये वीडियो.

डेढ़ घंटे के भीतर तीन और झटके लगे भूकंप के

पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद डेढ़ घंटे के भीतर तीन और झटके महसूस किए गए. इस दौरान, असम में दो लड़कियां घायल हो गईं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पहला झटका शाम चार बजकर 41 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 5.8 थी. दूसरा झटका शाम चार बजकर 58 मिनट पर 3.1 तीव्रता का, तीसरा पांच बजकर 21 मिनट पर 2.9 तीव्रता का और चौथा छह बजकर 11 मिनट पर 2.7 तीव्रता का दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : Viral Video : रिक्शा चालक ने यात्री को जड़ा जोरदार थप्पड़, वीडियो वायरल