अनंत अंबानी से मिलकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप जूनियर? देखें Video

Donald Trump Jr talk to Anant Ambani : डोनाल्ड ट्रंप जूनियर एक खास शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान गुजरात के जामनगर वे पहुंचे और अनंत अंबानी से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | November 22, 2025 12:07 PM

Donald Trump Jr talk to Anant Ambani : गुजरात के जामनगर दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अनंत अंबानी से मुलाकात की. ट्रंप ने वनतारा परियोजना का दौरा किया. दोनों की बातचीत का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. ट्रंप जूनियर ने इसके बड़े स्तर, सोच और वन्यजीव बचाने व संरक्षण के प्रयासों की सराहना की. ट्रंप जूनियर ने कहा कि यह पहल पशुओं के लिए तारीफ के काबिल और प्रभावी काम कर रही है. देखें वीडियो.

एक शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी उदयपुर में बड़े धूमधाम से हो रही है. इस शाही आयोजन में हॉलीवुड, बॉलीवुड, औद्योगिक जगत और राजनीति की कई मशहूर हस्तियां शामिल होने पहुंचीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लीला पैलेस ले जाया गया.

यह भी पढ़ें : Udaipur Wedding : किसकी शादी में शामिल होने भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर?

नेत्रा मंटेना की शादी किससे हो रही है?

नेत्रा मंटेना की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हो रही है. विवाह समारोह 21 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शादी में शामिल होने से पहले गुरुवार को आगरा में ताजमहल और गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा कर चुके हैं.