कर्नाटक के नये सीएम के नाम पर लगी मुहर! आज खरगे करेंगे घोषणा

खरगे ने कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार से नई दिल्ली में उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की और दक्षिणी राज्य में सरकार गठन के तौर-तरीकों पर चर्चा की.

By Abhishek Anand | May 17, 2023 6:47 AM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने की उम्मीद है. खरगे ने कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार से नई दिल्ली में उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की और दक्षिणी राज्य में सरकार गठन के तौर-तरीकों पर चर्चा की. खरगे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह मशविरा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे.

बुधवार को हो सकती है घोषणा 

” सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के सीएम पद पर निर्णय लगभग ले लिय गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है. अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के परामर्श से अंतिम निर्णय उनके द्वारा लिया जाएगा. घोषणा कल तक देरी हो सकती है और घोषणा बेंगलुरु में ही की जा सकती है,” एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया. मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि इस पद की दौड़ में आगे चल रहे दोनों नेता सिद्धारमैया और शिवकुमार शीर्ष पद के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके हैं.

“बैकस्टैबिंग या ब्लैकमेल” का सहारा नहीं लेंगे- शिवकुमार 

शिवकुमार ने एएनआई को बताया कि वह पार्टी के फैसले की परवाह किए बिना “बैकस्टैबिंग या ब्लैकमेल” का सहारा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “अगर पार्टी चाहे तो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है…हमारा सदन एकजुट है, हमारी संख्या 135 है. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. वे मुझे पसंद करें या नहीं, मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं. मैं पीठ में छुरा नहीं घोंपूंगा.” और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा,” उन्होंने कहा. बेंगलुरु से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, “पार्टी मेरा भगवान है…हमने इस पार्टी का निर्माण किया है, मैं इसका हिस्सा हूं और इसमें मैं अकेला नहीं हूं.”

अफवाह फैलाने वाले टीवी चैनल और रिपोर्टरों को डीके शिवकुमार ने दी मानहानि की चेतावनी

शिवकुमार ने बाद में अपने संभावित इस्तीफे पर अटकलबाजी वाली खबरों के खिलाफ मीडिया को भी चेतावनी दी और कहा कि वह फर्जी समाचार बोलने के लिए समाचार चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर कोई चैनल रिपोर्ट कर रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा…उनमें से कुछ रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे दूंगा…मेरी मां मेरी पार्टी है, मैंने इस पार्टी का निर्माण किया है. आदेश, मेरे विधायक, मेरी पार्टी वहां है.”

राज्य पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर, शिवकुमार ने कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि पहले क्या हुआ. यह कैसे हुआ. यह एक बंद अध्याय है, हमने सरकार बनाई, हमने सरकार खो दी, हमने एक गठबंधन सरकार खो दी.” जीत और हार का जिम्मेदार कौन है अब इस पर बात करने का कोई फायदा नहीं है.

Also Read: कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बदलेगी रणनीति? पार्टी इसपर करेगी काम

Next Article

Exit mobile version