Diwali 2020 IN PICS : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन

Diwali 2020 : दिवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इस वर्ष धनतेरस और छोटी दीवाली एक ही दिन मनाया जा रहा है. दीवाली कल यानी 14 नवंबर को मनायी जायेगी. छोटी दिवाली के अवसर पर आज अयोध्या नगरी में सरयू के तट पर साढ़े पांच लाख से अधिक दीये जलाये गये और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. वहीं देश के विभिन्न शहरों में मंदिरों में दिवाली की सजावट की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 9:29 PM

Diwali 2020 : दिवाली की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इस वर्ष धनतेरस और छोटी दीवाली एक ही दिन मनाया जा रहा है. दीवाली कल यानी 14 नवंबर को मनायी जायेगी. छोटी दिवाली के अवसर पर आज अयोध्या नगरी में सरयू के तट पर साढ़े पांच लाख से अधिक दीये जलाये गये और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. वहीं देश के विभिन्न शहरों में मंदिरों में दिवाली की सजावट की गयी.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 7

Yogi Adityanath ने अयोध्या में आयोजित ‘दिव्य दीपोत्सव’ में श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करने के बाद कहा कि आज जिस अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, तीन वर्ष पहले तक कुछ लोगों को अयोध्या का नाम लेने से डर लगता था. उन्होंने कहा कि अब सब बदल गया है, लोग अयोध्या आना चाहते हैं, इस बार हमने 5.51 लाख दीप अयोध्या में जलाए हैं, अब अगले साल 7.51 लाख दीपकों से अयोध्या रोशन होगी.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 8

उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में आज दिवाली से पहले बेहतरीन रौशनी की गयी. कुछ साल पहले यहां भयंकर तबाही हुई थी.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 9

केदारनाथ में भगवान शंकर विराजते हैं. यह मंदिर मंदाकिनी नदी के किनारे है.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 10

दीपावली के मौके पर गुजरात के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर में की गयी सजावट मन मोह रही है.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 11

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दिवाली की सजावट की गयी है. कल पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा.

Diwali 2020 in pics : अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, केदारनाथ और अक्षरधाम मंदिर हुए रौशन 12

कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष पटाखों पर प्रतिबंध है इसलिए पटाखों की गूंज इस दिवाली कम सुनाई देगी. लेकिन रौशनी के इस त्योहार में पूरा देश रौशन होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version