फ्लाइट में कंगना की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर डीजीसीए ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो (Indigo) को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब उड़ान से अदाकारा कंगना रनौत ने यात्रा की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2020 6:11 PM

नयी दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो (Indigo) को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब उड़ान से अदाकारा कंगना रनौत ने यात्रा की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने ऐसे कुछ वीडियो देखे हैं जिसमें मीडियाकर्मी बुधवार को 6ई264 उड़ान में एक दूसरे से बहुत सटकर खड़े थे. यह सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन की तरह है. हमने विमानन कंपनी इंडिगो को इस घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.’

डीजीसीए के एक और अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि इस घटना को लेकर विमानन कंपनी से रिपोर्ट मांगी गयी है. अधिकारी ने कहा कि रनौत बुधवार को चंडीगढ़-मुंबई उड़ान के दौरान आगे की कतार में बैठी थीं. कई मीडियाकर्मी भी उसी उड़ान में सवार हुए थे. इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के पूछे जाने पर इंडिगो ने कहा, ‘हमने नौ सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए 6ई264 उड़ान से संबंधित मामले में डीजीसीए को अपना बयान दे दिया है.’

Also Read: Kangana Ranaut Updates : अभिनेत्री छोड़ देगी मायानगरी! मुबंई पुलिस खंगालेगी कंगना रनौत का ड्रग्स कनेक्शन

विमानन कंपनी ने कहा, ‘हम फिर से दोहराना चाहेंगे कि हमारे पायलट के साथ ही चालक दल के सदस्यों ने तस्वीरें खींचने पर रोक, सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षा बनाये रखने के लिए घोषणा करने समेत सभी जरूरी नियमों का पालन किया था.’ इंडिगो ने कहा कि उसने उड़ान के बाद इस मामले का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए जरूरी प्रक्रिया का भी पालन किया.

विमानन कंपनी ने कहा, ‘हम अपने यात्रियों की सुरक्षित, सुगम यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ नागर विमानन मंत्रालय ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 25 मई को नियम जारी किया था. इसमें कहा गया था, ‘गंतव्य पर आगमन के बाद यात्री को (विमान से) क्रम से जाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि ज्यादा लोग कहीं एकत्र ना हों.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version