Tripura: त्रिपुरा में सरकार गठन के बाद बांटे गए विभाग, जानें किसे क्या मिला

Tripura: अधिसूचना में कहा गया है- अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा संभाला जायेगा. साहा और उनके मंत्रियों को 8 मार्च को शपथ दिलाई गई थी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने आज नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया.

By Agency | March 10, 2023 8:27 PM

Tripura: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने आज नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. उन्होंने महत्वपूर्ण गृह विभाग अपने पास ही रखा है. मुख्य सचिव जे. के. सिन्हा द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार साहा ने गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और लोक निर्माण विभाग (PWD) विभाग अपने पास ही रखे हैं, जबकि रतनलाल नाथ को बिजली, कृषि और किसान कल्याण का प्रभार दिया गया है. इसके अनुसार प्राणजीत सिंघा रॉय को योजना और समन्वय और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ वित्त विभाग दिया गया है.

जानें किसे क्या मिला

सुशांत चौधरी को खाद्य और नागरिक आपूर्ति, परिवहन और पर्यटन विभाग आवंटित किये गये हैं. जबकि, संताना चकमा को उद्योग और वाणिज्य विभाग का प्रभार दिया गया है. टिंकू रॉय, युवा मामले एवं खेल विभाग का प्रभार संभालेंगे. बिकाश देबबर्मा को आदिवासी कल्याण, हथकरघा, हस्तशिल्प और रेशम उत्पादन और सांख्यिकी विभाग मिला है जबकि सुधांशु दास को अनुसूचित जाति कल्याण, पशु संसाधन और मत्स्य पालन मंत्री बनाया गया है. आईपीएफटी के एकमात्र विधायक सुक्ला चरण नोएटिया को सहकारिता, जनजातीय कल्याण (टीआरपी एंड पीटीजी) और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है.

Also Read: त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा, प्रभावित क्षेत्र का दौरान करेगी सीपीआई-कांग्रेस की टीम, जानें क्या है मामला
साहा और मंत्रियों को 8 मार्च को दिलाई गई शपथ

अधिसूचना में कहा गया है- अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा संभाला जायेगा. साहा और उनके मंत्रियों को 8 मार्च को शपथ दिलाई गई थी. मुख्यमंत्री शिक्षा, सूचना और सांस्कृतिक मामले, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कानून एवं संसदीय मामलों जैसे विभाग भी देखेंगे. क्योंकि ये किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं. प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 32 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि इसकी सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को एक सीट मिली है.

Next Article

Exit mobile version