Delhi Weather: मानसून की विदाई के साथ दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार

Delhi Weather: झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके साथ ही ठंड की शुरुआत भी हो गई है. इधर मानसून की विदाई के साथ ही दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई है. एक्यूआई (AQI) 300 के पार पहुंच चुका है.

By ArbindKumar Mishra | October 15, 2025 5:24 PM

Delhi Weather: दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 300 से ऊपर चला गया. दिल्ली में 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र हैं, जिनमें से 38 के आंकड़े उपलब्ध हैं.

आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 345 दर्ज किया गया

आंकड़ों के अनुसार इनमें से 5 केंद्रों पर एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई (345) दर्ज किया गया, इसके बाद डीयू नॉर्थ कैंपस (307), सीआरआरआई मथुरा रोड (307), द्वारका सेक्टर 8 (314) और वजीरपुर (325) का स्थान रहा.

मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 201 था

मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 201 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. परिवहन के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. कुल प्रदूषण में 19.8 प्रतिशत अकेले परिवहन का योगदान है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई होता है बेहतर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

बुधवार को ऐसा रहा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत थी.

गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय धुंध छाये रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. जबकि न्यनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रहने का अनुमान है.